Police Raided : पॉश सोसायटी में देह व्यापार, तीन महिलाएं पकड़ीं

307

हरिद्वार। Police Raided : ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र स्थित पॉश सोसायटी की जर्स कंट्री में छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार पकड़ा है। पुलिस ने एक फ्लैट से पांच महिलाओं को गिरफ्तार किया है। जबकि कुछ लोगों मौके से फरार हो गए। पकड़ी गई महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है। मामले का दोपहर तक खुलासा करेगी।

पुलिस ने फ्लैट से दो दलालों और तीन ग्राहकों (Police Raided) को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से देह व्यापार के धंधे में धकेली गई बंगाल की तीन महिलाओं को छुड़ाया गया। मौके से आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि जूस कंट्री के फ्लैट में रह रहे कुछ किरायेदारों ने यहां गैरकानूनी गतिविधियों की शिकायतें की थी। सूचना मिलने के बाद फ्लैट नंबर 515 में छापा मारा गया। दलालों ने अपने नाम शुभाकर दत्त निवासी ओल्ड जनकपुरी उत्तमनगर दिल्ली और अरूण कुमार निवासी श्यामनगर पिनकल बंगाल बताया।

जबिक ग्राहकों  की पहचान नाम अनुज कुमार निवासी (Police Raided) ग्राम फतवा कोतवाली लक्सर, योगेश निवासी नसीरपुर कला बादशाहपुर, अभिषेक निवासी साहपुर टांडा मजादा थाना लस्कर हरिद्वार के रूप में हुई।