Police Transafer: पुलिस विभाग में हुआ बड़ा फेरबदल…कई थानेदारो के बदले प्रभार…

505

गरियाबंद। जिले में आज एक बड़ा फेरबदल किया गया है जहां पुलिस ने 6 पुलिसकर्मियों का तबादला कर दिया है। इसके लिए एसएसपी अमित तुकाराम कांबले ने आदेश भी जारी कर दिया है।

 

आदेश के मुताबिक, जिले के तीन निरीक्षक दो उप निरीक्षक व एक सहायक निरीक्षक बदले गए हैं। राकेश मिश्रा गरियाबंद सिटी कोतवाली के नया थाना प्रभारी होंगे, गौतम चंदगावडे राजिम के थाना प्रभारी, सचिन गुमास्ता मैनपुर के थाना प्रभारी होंगे वहीँ अन्य पुलिस कर्मियों का तबादला कर दिया गया।