मनोरंजन। बाहुबली (Bahubali) और बाहुबली 2 के बाद प्रभास की पिछली कुछ फिल्में ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई और अपने दर्शकों का मनोरंजन करने में नाकाम साबित हुई। लेकिन प्रभास की मच अवेटेड फिल्म आदिपुरुष का टीजर देख कर ऐसा लग रहा है कि फिल्म मानों ये फिल्म केजीएफ जैसी फिल्मों का रिकॉर्ड भी तोड़ देगी।

प्रभास की आदिपुरुष के टीजर में प्रभास पानी के अंदर तपस्या करते दिखाई दे रहे हैं। आदिपुरुष महाकाव्य रामायण पर आधारित एक आगामी भारतीय हिंदू पौराणिक फिल्म है। यह फिल्म ओम राउत द्वारा निर्देशित और टी-सीरीज फिल्म्स और रेट्रोफाइल्स द्वारा निर्मित है। हिंदी और तेलुगु भाषाओं में एक साथ शूट की गई इस फिल्म में प्रभास राघव, कृति सनोन जानकी और सैफ अली खान लंकेस के रूप में हैं।

फिल्म वीएफएक्स काफी शानदार है और जिस तरह से कलाकारों ने इस फिल्म में अपने किरदार में जान डाल दी है वो दिखाई दे रहा है। फिल्म 12 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

 

RO - 12460/ 2 RO - 12460/ 2