Promotion Cancelled : जिन शिक्षकों ने अब तक नहीं किया कार्यभार ग्रहण, उनकी पदोन्नति हुई निरस्त, आदेश जारी

0
178

दुर्ग। Promotion Cancelled : तय समय तक कार्यभार ग्रहण नहीं करने वाले शिक्षकों का प्रमोशन रद्द कर दिया गया है। इस संदर्भ में दुर्ग संयुक्त संचालक ने आदेश जारी कर दिया है। दुर्ग में सहायक शिक्षक से यूडीटी वर्ग में प्रमोशन हुआ था। प्रमोशन के बाद ज्वाइनिंग की तारीख दो बार बढ़ायी गयी और फिर अंतिम तारीख 26 जून तक की गयी। पदोन्नत उच्च वर्ग शिक्षक को हर हाल में 26 जून तक पदोन्नत पद पर नये पदांकित स्कूलों में कार्यभार ग्रहण करना था, लेकिन कई शिक्षकों ने तय तारीख के बावजूद पदांकित स्कूलों में कार्यभार नहीं लिया।

यूडीटी शिक्षकों के लिए संयुक्त संचालक ने निर्देश दिया है कि जिन भी शिक्षकों ने 26 जून तक ज्वाइनिंग नहीं किया है, उनकी पदोन्नति को निरस्त किया जाता है। आपको बता दें कि 12 मई को उच्च वर्ग शिक्षक के लिए ई और टी संवर्ग में विषयवार पदोन्नति आदेश जारी किया गया था।