Prostitution Racket : पड़ी पुल‍िस की रेड… आपत्तिजनक हालत में मिलीं 4 विदेशी महिलाएं

0
353

लखनऊ। Prostitution Racket : सुशांत गोल्फ सिटी के अलकनंदा अपार्टमेंट में आज सुबह पुल‍िस ने छापामारी कर जिस्मफरोशी के रैकेट का राजफाश क‍िया है। इस दौरान पुल‍िस को व‍िदेशी मह‍िलायें आपत्‍त‍िजनक हालत में म‍िलीं। मौके से पुल‍िस ने चार व‍िदेशी युवत‍ियों और दो युवकों को पकड़ा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि फ्लैट में रहने वाली थाईलैंड और नेपाल की युवतियां यहां पर स्पा सेंटर की सर्विस देने के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा करती हैं। यहां पर देर रात तक लोगों का आना-जाना लगा रहता है। कई बार नशेबाजी को लेकर विवाद की भी हुआ है। आज सुबह पुलिस की एक टीम ने छापेमारी कर युवतियां को पकड़ा।

युवतियों ने खुद को ब्यूटी पार्लर लाइन से जुड़ा होने और साथ में पकड़े गए दो युवकों को अपना साथी बताया है। सुशांत गोल्फ सिटी इंस्पेक्टर के मुताबिक अलकनंदा अपार्टमेंट में जिस्मफरोशी होने की सूचना पर छापेमारी की गई थी। अभी मामले की जांच की जा रही है। तथ्यों और साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई (Prostitution Racket) की जाएगी।