Rahul Gandhi: अखाड़े में राहुल गांधी, पहलवानों से मुलाकात, बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मिल चुकी हैं प्रियंका गांधी

169

बहादुरगढ़। Rahul Gandhi in Akhara: कांग्रेस नेता राहुल गांधी बुधवार सुबह पहलवानों से मिलने के लिए हरियाणा के पहलवान दीपक पूनिया के गांव पहुंच गए। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी झज्जर के छारा गांव में वीरेंद्र आर्य अखाड़े पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों से बातचीत की। दीपक और बजरंग पूनिया ने इसी वीरेंद्र अखाड़े से अपनी कुश्ती की शुरुआत की थी।

 

 

राहुल ने पहलवानों के अखाड़े में पहुंचकर उनकी कसरतों और उनके करियर में हो रही समस्याओं के बारे में जाना। पहलवान बजरंग पूनिया ने बताया, राहुल गांधी यहां पहलवानों का रूटीन देखने के लिए आए था कि उनका जीवन कैसा होता है। इस दौरान उन्होंने एक्सरसाइज भी की।

 

 

बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक से मिली थीं प्रियंका गांधी

 

बता दें कि इससे पहले बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी संजय सिंह को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का अध्यक्ष चुने जाने को लेकर जारी विवाद के बीच प्रियंका गांधी ने भी पहलवानों से मुलाकात की थी। मुलाकात के बाद प्रियंका गांधी ने कहा था कि मैं एक महिला होने के नाते आईं हूं।