Rahul Gandhi: कांग्रेस अधिवेशन को आज संबोधित करेंगे राहुल गांधी, दोपहर 1.50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे देंगे समापन भाषण

225

रायपुर। Rahul Gandhi: छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर के कांग्रेस के तीन दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आख़िरी दिन रविवार को सुबह 10.30 बजे राहुल गांधी संबोधित करेंगे और दोपहर 1.50 बजे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समापन भाषण देंगे। इसके बाद तीन बजे कांग्रेस की रैली होगी जिसमें कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।

 

बता दें कि अधिवेशन में कांग्रेस ने अपने संविधान में आरक्षण को लेकर अहम संशोधन को पास किया है. अब पार्टी में कार्यसमिति में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अल्पसंख्यकों के लिए पचास प्रतिशत आरक्षण की गारंटी की व्यवस्था की गई है।