Rahul Gandhi: शहडोल में बोले राहुल गांधी- सरकार बनी तो महिलाओं के खातों में 1 लाख रुपए ट्रांसफर करेंगे

    115

    लशहडोल। Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को शहडोल में चुनावी सभा में कहा कि नई सरकार एससी एसटी और पिछड़े वर्ग की महिलाओं के खातों में सालाना 1 लाख रुपये ट्रांसफर करेगी। कांग्रेस ने मंडला सीट से मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के खिलाफ पूर्व मंत्री और विधायक ओमकार सिंह मरकाम को मैदान में उतारा है।

     

    Rahul Gandhi: राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी का मतलब जो इस देश के इस धरती के पहले वारिस हैं। देश में उन्हें जल, जंगल और जमीन का हक मिलना चाहिए, क्योंकि वह हिंदुस्तान के पहले मालिक और निवासी हैं। भाजपा कहती है कि आप वनवासी हैं, वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं। वनवासी का मतलब जो जंगल में रहते हैं, उन्हें ना जमीन का हक है, ना जंगल का हक है और ना जल का हक है। उन्हें कोई अधिकार नहीं मिलना चाहिए।