Rahul Gandhi defamation case: मानहानि केस में सजा को आज सूरत कोर्ट में चुनौती देंगे राहुल गांधी, सीएम भूपेश बघेल और कुमारी शैलजा भी रहेंगे साथ

195

रायपुर। Rahul Gandhi defamation case:मोदी सरनेम मामले में मानहानि केस का सामना करे रहे कांग्रेस नेता आज 3 मार्च सूरत कोर्ट में चुनौती देंगे। इस दौरान राहुल को साथ सीएम बघेल और प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा भी मौजूद रहेंगे।

बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 2019 के मानहानि के एक मामले में दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद सांसद के रूप में अयोग्य घोषित किया गया था। उनकी सजा और सजा को गुजरात के सूरत की एक सत्र अदालत में चुनौती देने की संभावना है।

इस दौरान राहुल को साथ सीएम बघेल और प्रभारी महासचिव कुमारी शैलजा भी रहेंगे। बघेल सोमवार दोपहर 12 बजे सूरत के लिए रवाना होंगे। जहां उनका 5 बजे तक समय आरक्षित है। फिर वे दिल्ली रवाना होंगे । रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार शाम को रायपुर लौटेंगे।