Rahul Gandhi Speech in Cambridge University :मेरे फोन में था पेगासुस, सरकार सुनती थी बातें, भारत में लोकतंत्र को बड़ा खतरा

181

लंदन। Rahul Gandhi Speech in Cambridge University: राहुल गांधी ने एक बार फिर विदेशी दौरे के दौरान भारत में लोकतंत्र को खतरे में बताया है। लंदन की कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में अपने भाषण में राहुल गांधी ने भारत में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर चिंता जताते हुए आरोप लगाया कि उनके फोन की पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए जासूसी की जा रही थी और खुफिया अधिकारी ने खुद इसकी जानकारी मुझे दी थी।

भारत में लोकतंत्र को बड़ा खतरा

राहुल गांधी ने यह भी आरोप लगाया कि भारत में विपक्षी पार्टियों के नेताओं को गलत तरीके से कई मामलों में फंसाया जा रहा है और उन्हें लगातार धमकाया जा रहा है। राहुल ने कहा कि विपक्ष के खिलाफ गलत मामले दर्ज किए जा रहे हैं। राहुल ने कहा कि मेरे खिलाफ भी बिना बात के आपराधिक मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा कि भारत में लोकतंत्र फिलहाल खतरे में है और देश में मीडिया और लोकतांत्रिक ढांचे पर हमला किया जा रहा है, जिससे लोगों के साथ संवाद करना बहुत मुश्किल होता जा रहा है।