KORBA : युवक ने अपनी हरकतों से सभी का पारा चढ़ा दिया, गुस्साई भीड़ ने युवक को सरेआम लात-घूंसे से सबक सिखा

161

The Duniyadari:कोरबा- बिगड़ेल आशिकों की हरकतें महिलाओं का जीना मुहाल कर रही हैं। पीछा करने, अश्लील टिप्पणियां करने और मारपीट जैसी घटनाओं से तंग आ चुकी जनता ने इस बार एक सिरफिरे को सबक सिखाने में देर नहीं की।

बुधवारी बाजार में हंगामा

घटना सीएसईबी पुलिस चौकी क्षेत्र के बुधवारी बाजार में घटी, जहां एक युवक ने अपनी हरकतों से सभी का पारा चढ़ा दिया। बताया गया कि आरोपी ने एक युवती को बाजार में परेशान किया। जब युवती ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग हरकत में आए और युवक को पकड़ लिया।

लोगों का गुस्सा फूटा

गुस्साई भीड़ ने युवक को सरेआम लात-घूंसे से सबक सिखाया। उसकी हरकतों को देखते हुए लोगों ने उसे छोड़ा नहीं, बल्कि जमकर उसकी धुनाई की। घटना स्थल पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई, जिसने पुलिस को सूचना दी।