कोरबा। Raid of Thieves : कोरबा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में महिला शिक्षक के घर से चोरों ने 60 हजार कैश समेत 8 लाख कीमती सोने चांदी के जेवरात चुराकर भाग गए। सीएसईबी काॅलोनी स्थित मकान का ताला तोड़कर चोर घर के अंदर घुसे। दो आलमारियों का लाॅकर तोड़ा। अज्ञात आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक 20 तोला चांदी का हार ले गए हैं, जिसकी कीमत चार लाख रुपये है। इसके अलावा सोने के जेवरातों की भी चोरी की गई है। मकान में कल्पना सुब्रमण्यम निवास करती हैं, जो विद्युत गृह स्कूल में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं। अपनी बीमार बेटी से मिलने नागपुर गई हुई है।
मकान मालिक के परिजन परवेज ने बताया कि एक सप्ताह पहले ही घर के देख रेख करने चाबी देकर गई हुई थी। सुबह घर पर काम करने वाली बाई भी आती है, जब वह पहुंची तो ताला टूटा हुआ था। सिविल लाइन थाना पुलिस ने चोरों को पकड़ने डॉग स्क्वायड को भी बुलाया गया। जांच के दौरान पुलिस के हाथ कुछ अहम सुराग लगे हैं। अज्ञात चोरों के खिलाफ अपराध कायम कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।