Rail accident: ओडिशा में कोरोमंडल एक्सप्रेस एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई, कई लोगों की आशंका, इमरजेंसी नंबर जारी

0
185

बालासोर। Rail accident: ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी आपस में टकरा गई। हादसे में कई लोगों की मौत होने की आशंका, साथ ही अब तक 50 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। हालांकि, ये संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

Rail accident: कलेक्टर दुर्घटना स्थल पर मौजूद, रूट की सभी ट्रेनें रद्द

घटना के बाद तत्काल प्रभाव से बचाव कार्य के लिए टीम पहुंच गई है। वहीं बालासोर कलेक्टर भी मौके पर पहुंचकर राहत कार्य के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं। साथ ही रूट की सभी ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

Rail accident: इमरजेंसी नंबर जारी

वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है। साथ रेलवे इसकी जांच में भी जुट गई है कि एक ट्रैक पर 2 ट्रेने कैसे आ गई।