रायपुर। राजधानी रायपुर में पुलिस की वाहन जांच के दौरान चारपहिया वाहन में तीन अलग-अलग बैग में ले जा रहे 70 लाख रुपए नगदी रकम बरामद की है। मामला गंज थाना का है। जानकारी के अनुसार तेलघानी नाका के पास एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गंज पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक चारपहिया वाहन जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे को रोककर चेक किया गया। चेकिंग के दौरान वाहन में बैग रखे हुए थे जिन्हें खोलकर देखने पर बैग में नगदी रकम तथा नोट गिनने की मशीन रखा होना पाया गया।
पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना नाम अनुप माखीजा, मनोज मंत्री तथा रितेश नागदिया होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा नगदी रकम के संबंध में पूछताछ करने व वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा नगदी रकम के संबंध में किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा था।
जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा उनके पास रखे तीन अलग-अलग बैग से नगदी रकम 68,44,000 रुपए जप्त कर इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम अनुप माखीजा उम्र 35 साल निवासी कृष्णापुरी एफ रोड देवपुरी थाना टिकरापारा, मनोज मंत्री उम्र 51 साल निवासी सोलस हाईट्स फ्लैट नं. बी 502 अमलीडीह तथा रितेश नागदिया उम्र 36 साल निवासी कंचन बाग गुजराती सोसायटी थाना कोतवाली राजनांदगांव शामिल हैं।