Raipur City Crime: ब्रांडेड शराब के साथ हिस्ट्री शीटर गिरफ्तार, कार में मिली 41 बॉटल

0
72

रायपुर। Raipur City Crime: लोकसभा चुनाव के दौरान वाहनों की तलाशी के दौरान मौदहापारा पुलिस ने पुराने हिस्ट्री शीटर बदमाश ओम प्रथम दुबे को अंग्रेजी शराब की डिलीवरी करते कार के साथ गिरफ्तार किया। वह दूसरे राज्य राज्य में बिकने को लिए निर्मित महंगी शराब ला रहा था।

 

 

Raipur City Crime: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी को केके रोड स्थित कबाडी चौक पास पकड़ा गया। उससे अलग-अलग ब्रांड के कुल 41 बॉटल अंग्रेजी शराब और कार क्रमांक सी जी/04/एन आर/6239 को जब्त किया गया। आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), आबकारी एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।