Raipur City News: राजकोट की घटना के बाद नगर निगम का शहर के पूनो और रीबाउंस गेमिंग जोन को नोटिस

0
75

रायपुर। Raipur City News: गुजरात के राजकोट में गेम जोन हादसा के बाद रायपुर नगर निगम ने शहर के जोन पूनो और रिबाउंस गेमिंग जोन को नोटिस जारी किया है। इसके अलावा मैग्नेटो और अंबुजा मॉल प्रबंधन को नोटिस जारी कर फायर सेफ्टी के उपकरणों की उचित व्यवस्था करने को कहा गया है।

 

Raipur City News: गेम जोन में नहीं मिला इमरजेंसी एग्जिट

 

 

रायपुर नगर निगम की टीम जब मौके पर पहुंची तो फायर सेफ्टी का मैनुअल सिस्टम ही मिला। दोनों गेम जोन में पानी का छिड़काव करने वाले स्प्रिंकलर नहीं पाए गए। वहीं इमरजेंसी एग्जिट भी नहीं था। गेम जोन में आने और जाने का एक ही रास्ता था। राजकोट में भी मेनुअल सिस्टम होने के कारण आग बुझाने का मौका नहीं मिल पाया था।

 

Raipur City News: बता दें कि महानगरों की तर्ज पर रायपुर में गेम जोन का ट्रेंड तेजी से बढ़ा है। अब तक यहां तीन गेम जोन खुल चुके हैं। मॉल में भी गेमिंग जोन चल रहे हैं। हालांकि इन गेम जोन में दो दीवारों पर दो फायर एक्सटिंग्विशर लगे हुए है, लेकिन ऑटोमैटिक फायर सिस्टम नहीं है।