RAIPUR NEWS : सीएम बघेल से भेंट मुलाकात करने युवाओं में दिखा जबदस्त उत्साह

0
436

रायपुर। RAIPUR NEWS : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात करने युवाओं में जबदस्त उत्साह के सुबह से ही इंदौर स्टेडियम भरा हुआ है। कार्यक्रम में आदिम जाति एवं अनुसूचित जाति विकास मंत्री मोहन मरकाम, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, महापौर एजाज़ ढेबर भी उपस्थित हैं। मुख्य सचिव अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी भी उपस्थित है।

सीएम बघेल ने धमतरी के युवा सोमेश्वर गंजीर के जोशीले भाषण को सुनकर अपने पास बुलाकर गले लगाया और आशीर्वाद दिया। युवा सोमेश्वर गंजीर ने ऋग्वेद के श्लोकों के साथ सपनों का छत्तीसगढ़ पर जोशीले तरीके से अपनी बात रखी।

गरियाबंद की इंद्राणी साहू ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में मोर सपना के छत्तीसगढ़ शीर्षक से कविता सुनाई-

मोर छत्तीसगढ़ के माटी म,
सोना मैं उपजाहूं।  
मोर छत्तीसगढ़ ल छोड़के,,
संगी मैं कहूँ नई जाहूं।