Tuesday, March 19, 2024
HomeराजनीतिRajasthan Crisis: राजस्थान में सचिन पायलट के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन,...

Rajasthan Crisis: राजस्थान में सचिन पायलट के अल्टीमेटम का आज आखिरी दिन, कल का दिन अहम, पायलट के इस बयान के बाद सकते में कांग्रेस

[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="खबर को सुने"]

जयपुर/बूंदी। Rajasthan Crisis: राजस्थान की राजनीति में गुरुवार 01 जून का दिन बेहद अहम साबित हो सकता है। दरअसल पायलट ने गहलोत सरकार और हाईकमान को याद दिला दिया कि आज आखिरी दिन है। देखिए कल क्या होता है। उनके इस बयान के बाद जयपुर से दिल्ली तक कांग्रेस में अंदरूनी हलचल बढ़ गई है।

Rajasthan Crisis: पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने टोक में मीडिया से रूबरू होकर कहा आज मई खत्म हो रहा है। कल नया महीना शुरू होगा। मैं फिर आपको कह रहा हूं। मेरे नौजवान साथियों को जो आश्वासन मेरे नौजवान साथियों को मैंने दिया है। जो कमिटमेंट्स किए हैं वो हवाई बातें नहीं हैं। ये ऐसी बातें नहीं हैं जिससे कोई कह सकता है कि गलत बात है।

Rajasthan Crisis: पायलट ने कहा, कांग्रेस पार्टी हमेशा करप्शन के खिलाफ रही है। कांग्रेस पार्टी हमेशा नौजवानों के पक्ष में रही है। तो उनको न्याय दिलाना और बीजेपी सरकार में जो करप्शन हुआ उस पर जांच बैठाना अति अनिवार्य है। इस पर कोई कॉम्प्रोमाइज नहीं है।

0.Rajasthan Crisis: राहुल गांधी को याद दिलाया वादा

पायलट ने मीडिया से कहा, आप सभी जानते हैं कि कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व और राहुल गांधी हम सब इस बात को कई बार दोहरा चुके हैं कि करप्शन को लेकर हमारी जीरो टोलरेंस है। किसी भी कीमत पर भ्रष्टाचार को हम लोग स्वीकार नहीं कर सकते।

Rajasthan Crisis: उन्होंने कहा, कांग्रेस ही वो पार्टी है जिसने नौजवानों को हमेशा राजनीति और बाकी क्षेत्रों में प्रोत्साहित किया है और आगे आने का मौका दिया है। तो नौजवानों के साथ कहीं नाइंसाफी होती है तो मैं समझता हूं पार्टी हमेशा उसके खिलाफ रही है।

0.Rajasthan Crisis: दो टूक जवाब.कोई समझौता करे या मैं समझौता करूं, ये सम्भव नहीं

पायलट ने कहा, भ्रष्टाचार और नौजवानों के भविष्य इन दो मुद्दों पर किसी प्रकार का कोई समझौता करे या मैं समझौता करूं, ये सम्भव नहीं है। दो दिन पहले मेरी बात दिल्ली में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व से रखी थी। जो मांगें मैंने रखी थीं, उसका पूरा संज्ञान पार्टी को है।

Rajasthan Crisis: पायलट ने कहा, दिल्ली में परसों ही मैंने बात की है। मैंने 15 तारीख को एक सभा को संबोधित किया था तो कहा था कि भाजपा के शासन में, वसुंधरा जी के कार्यकाल में जो-जो करप्शन के मामले उठे थे। तो खुद मैंने, गहलोत साहब ने, तमाम कांग्रेस नेताओं ने अपने मुंह से कई बार इस बात को पब्लिक डोमेन में कहा था। तो उन पर एक प्रभावी जांच होनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments