Rajya Sabha MP Phoolodevi Netam resigns : राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम का महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा

0
400
रायपुर। Rajya Sabha MP Phoolodevi Netam resigns: राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम ने महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया है। जानकारी के मुताबिक महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष को इस्तीफा पत्र भेजा है। बता दें कि फूलोदेवी नेताम वर्तमान में राज्यसभा सांसद भी हैं। कांग्रेसनेत्री के इस्तीफे से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस संगठन और सरकार में बड़ा फेरबदल देखने को मिल रहा है।
बता दें कि कोंडागांव की रहने वाली फूलोदेवी नेताम बस्तर संभाग के वरिष्ठ महिला आदिवासी नेताओं में शामिल हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान कांकेर सीट से उन्हें ही कांग्रेस से टिकट दिए जाने की चर्चा थी, लेकिन आद में उन्हें टिकट नहीं मिला। बाद में पार्टी ने राज्यसभा सांसद की टिकट दी।