नई दिल्ली। WB Panchayat Elections Violence: पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की जांच के लिए भाजपा ने राज्य में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और हिंसा के दौरान राज्य में महिलाओं के खिलाफ किए गए अत्याचारों पर एक रिपोर्ट सौंपने के लिए पार्टी की महिला सांसदों की पांच सदस्यीय समिति का गठन किया है।समिति में छत्तीसगढ़ की राज्य सभा सांसद सरोज पाण्डेय, रमा देवी, अपराजिता सारंगी, कविता पाटीदार और संध्या राय का नाम शामिल है।
0.: BJP ने गठित की थी फैक्ट फाइंडिंग टीम
इससे पहले भी बंगाल में मतदान के दिन हुई भारी हिंसा को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व ने चार सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम गठित की थी। इस टीम का नेतृत्व पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद कर रहे हैं। भाजपा की पांच सदस्यीय फैक्ट फाइंडिंग टीम ने पंचायत चुनावों के दौरान हिंसा से प्रभावित पीड़ितों से मिलने के लिए 14 जुलाई को उत्तरी बंगाल के कूचबिहार का दौरा किया था।