Ramlila: रामलीला में रावण वध से पहले लंकेश को आया हार्ट अटैक, मौत

0
155

चित्रकूट। Ramlila: दशहरा पर्व पर चित्रकूट में होने वाली विश्व प्रसिद्ध रामलील के मंचन के दौरान के दौरान एक अजीब हादसा हो गया। मंच रावण वध की लीला शुरु होने वाली थी उससे पहले ही रावण का किरदार निभाने वाला पात्र अचानक हार्ट अटैक आने पर मंच से गिर पड़ा। अस्पताल पहुंचने पर उसकी मौत हो गई। रावण वध से ठीक पहले रावण के पात्र की हार्ट अटैक से मौत हो जाने के कारण रामलीला कमेटी के पदाधिकारी में हड़कंप मच गया है।

 

 

 

जानकारी के अनुसार चित्रकूट के बड़गड़ निवासी 50 वर्षीय शंभू पाठक नई झूंसी रामलीला कमेटी में रावण का किरदार निभाते थे। दशहरे से एक दिन पहले सोमवार को मेघनाथ वध की लीला के दौरान उनकी तबीयत अचानक खराब हुई। इसके बाद उन्हें स्वरूप रानी अस्पताल ले जाया गया। जहां शंभूनाथ की मौत हो गई। चिकित्सकों के मुताबिक शंभू पाठक की मौत हार्ट अटैक आने के कारण हुई।