खड़ी कार को भारी वाहन में ठोका.

0
53

The duniyadari कोरबा :-मानिकपुर से मुड़ापार जाने वाले रास्ते में सड़क किनारे खड़ी चार पहिया बेलेनो कार को को भारी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी। बताया जा रहा है कि भारी वाहन का चालक शराब के नशे में धुत है भारी वाहन के चालक कार को ठोकर मारते हुए भागने की फिराक में वाहन को नो एंट्री में घुसा दिया जिससे ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जाने वाले रास्ते में आवागमन में भी व्यवधान उत्पन्न हो गया है।