Rampur By-Election Result: आजम खान के रामपुर में सपा आगे, बीेजेपी के आकाश सक्सेना तीसरे राउंड में पिछड़े 

0
150

रामपुर(यूपी)। Rampur By-election Result। उत्तर प्रदेश में रामपुर विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। आपको बता दें कि रामपुर सदर सीट पर आजम खान के करीबी असीम रजा सपा के प्रत्याशी हैं।

वहीं भाजपा ने पूर्व विधायक शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना को मैदान में उतारा है। रामपुर उपचुनाव में बीजेपी लगातार पिछड़ रही है। तीसरे राउंड में सपा के आसिम रजा 3224 वोटों से आगे।