बरेली। Rapist Pita : उत्तर प्रदेश के बरेली में दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है। बहेड़ी कोतवाली क्षेत्र में एक पिता ने हैवानियत की सारी हदें पार कर दीं। उसने अपनी सात साल की बच्ची के साथ रेप कर रिश्तों को तार-तार कर दिया। इस दरिंदगी में उसकी पत्नी ने भी साथ दिया। उसकी पत्नी मासूम की सौतेली मां है। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता और सौलती मां के खिलाफ कर दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बरेली में जिस बच्ची के साथ दुष्कर्म (Rapist Pita) में पति का पत्नी ने साथ दिया था वह असल में उस बच्ची की सौतेली मां थी। इस घटना के सामने आने के बाद सनसनीखेज मामले में परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पिता और सौलती मां को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
बच्ची के साथ शर्मसार करने वाले आरोपी पिता (Rapist Pita) को लेकर पता चला है कि कोरोना काल में पास्को एक्ट के एक मामले में जेल गया था। जब आरोपी छूटकर आया तो उसने अपनी सगी बेटी तक को नहीं छोड़ा और उसके साथ दुष्कर्म किया। इतना ही नहीं इस वारदात में मासूम की सौतेली मां ने अपने पति का पूरा साथ दिया। बच्ची की चीख न निकल सके, इसके लिए वो उसका मुंह दबाए रही और बच्ची के साथ क्रूरता की सारी हदें पार की गईं।