Rash Driving: Elderly dies due to collision with high speed Bolero, angry villagers vandalize car, hold 2 youths
Rash Driving

रायगढ़। Rash Driving : जिले के ग्राम पड़िगांव में तेज रफ्तार बोलेरो ने एक बुजुर्ग को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में मौके पर ही बुजुर्ग की मौत हो गई। शुक्रवार रात आक्रोशित गांववालों ने मौके पर चक्काजाम कर दिया। बाद में बहुत समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म किया। मामला पुसौर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात करीब साढे़ 7 बजे ग्राम पड़िगांव का रहने वाला फगनु चौहान (60) साइकिल से कहीं जाने के निकला था। वो घर से थोड़ी ही दूर आया था कि रायगढ़ की तरफ से आ रहे एक बोलेरो (क्रमांक सीजी 13 एसी 2959) के चालक ने तेज और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

गुस्साए लोगों ने बोलेरो में सवार 2 युवकों को पकड़कर उनकी जमकर पिटाई कर दी। साथ ही गाड़ी में भी तोड़फोड़ कर दी। लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची, तो ग्रामीणों ने दोनों आरोपियों को उन्हें सौंप दिया।

  • RO12618-2