श्री विश्वकर्मा कनौजिया लोहार समाज के अध्यक्ष बने रविकान्त

0
118


The duniyadari कोरबा। श्री विश्वकर्मा कनौजिया लोहार समाज छत्तीसगढ़ की बैठक दिनांक 18-06-24 को राताखार कोरबा में हुई, जिसमें कोरबा जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।सर्वप्रथम सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा श्री विश्वकर्मा बाबा जी की पूजा अर्चना कर बैठक प्रारंभ किया गया । तत्पश्चात प्रदेश अध्यक्ष श्री संदीप विश्वकर्मा एवं प्रदेश महामंत्री श्री रामलाल विश्वकर्मा की अनुशंसा पर सर्वसम्मति से कोरबा जिला अध्यक्ष श्री रविकान्त विश्वकर्मा चुने गए। वहीं उपाध्यक्ष श्री प्रशांत विश्वकर्मा, सचिव श्री मनीष विश्वकर्मा, कोषाध्यक्ष श्री परमेश्वर (गुड्डा) विश्वकर्मा बनाए गए। इसी तरह जिला कार्यकारणी सदस्य श्री विनोद विश्वकर्मा, प्रचार मंत्री श्री प्रवीण विश्वकर्मा, संगठन मंत्री श्री रमेश विश्वकर्मा चुने गए। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष रविकांत विश्वकर्मा ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की जिला कार्यकारिणी का गठन समाज हित में किया गया है आज विश्वकर्मा वंशज एक मंच पर आकर विचारों को रख रहे हैं, समाज की एकता को बनाए रखने में अपना योगदान दे रहे हैं, यह गर्व की बात है। विश्वकर्मा समाज को आगे बढाकर अपने अधिकारों को प्राप्त करना होगा चाहे वह सामाजिक अधिकार हो या राजनीतिक। अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर आगे बढाने की जरूरत है । सभी से समाज हित और संगठन को मजबूत करने के लिए सामाजिक एकजुटता पर प्रकाश डालते हुए सदैव संगठित होने के लिए कहा गया।
बैठक में समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष श्री राधेश्याम विश्वकर्मा, श्री नारायण विश्वकर्मा, प्रदेश प्रमुख सलाहकार श्री रामकुमार विश्वकर्मा,विष्णु विश्वकर्मा, प्रदेश संगठन मंत्री श्री कन्हैया विश्वकर्मा,चंद्रशेखर विश्वकर्मा, अशोक विश्वकर्मा, विकाश विश्वकर्मा, चाम्पा जांजगीर जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रिका विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष श्री रामकुमार विश्वकर्मा, संरक्षक श्री जय विश्वकर्मा, प्रचार मंत्री सुशिल विश्वकर्मा, नरेन्द्र विश्वकर्मा पदाधिकारीगण शामिल हुए। सभी वक्ताओं ने सामाजिक एकता पर बल दिया। उनका मानना था कि यदि समाज के किसी व्यक्ति को संगठन की सहायता की जरूरत है तो वहां सहायता के लिए पहुंचना चाहिए । सभी ने संगठन से जुड़ने की अपील भी की। साथ ही कोरबा विश्वकर्मा कनौजिया लोहार समाज के सीताराम विश्वकर्मा राजेंद्र विश्वकर्मा विष्णु विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा विनोद विश्वकर्मा बसंत विश्वकर्मा लोमस विश्वकर्मा, अनिल विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, तिलक विश्वकर्मा, रामकृपाल विश्वकर्मा एवं अन्य विश्वकर्मा बंधुगण उपस्थित रहे।