RBI Policy Challenge Competition: छत्तीसगढ़ की बेटियों ने किया कमाल..रिजर्व बैंक की प्रतियोगिता में जोन लेवल में किया क्वालीफाई, आर्ची और उनकी टीम ने रचा…

156

बिलासपुर/पेंड्रा। RBI Policy Challenge Competition: छत्तीसगढ़ की बेटियों ने भारतीय रिजर्व बैंक के भोपाल रीजन की प्रतियोगिता में आरबीआई पॉलिसी चैलेंज प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है। प्रतियोगिता में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय की छात्रा आर्ची अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल एवं श्रुति केशरवानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन्होंने प्रो. रक्षा सिंह के मार्गदर्शन में डी ग्लोबलाइजेशन- अपार्चुनिटी एंड चैलेंजेस विषय पर निबंध लिखा था।

 

 

आर्ची गौरेला के पूर्व एल्डरमैन बालकृष्ण अग्रवाल और आभा अग्रवाल की पुत्री हैं, वहीं अंशिका व्यवसायी चंद्रमोहन मिथिला अग्रवाल की पुत्री हैं। श्रुति पेण्ड्रा के व्यवसायी धर्मेंद्र सरोज केशरवानी की पुत्री हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. प्रकाशमणि त्रिपाठी ने तीनों छात्राओं को बधाई देते हुये सफलता की कामना की है। अब आर्ची अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल और श्रुति केशरवानी जोन लेबल की पुणे के कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगी और अपना प्रजेंटेशन देंगी।