नई दिल्ली। recognition of medical colleges: अपर्याप्त फैकल्टी और नियमों का पालन न करने के कारण राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग ने 150 मेडिकल कॉलेजों की मान्यता रद्द करने के लिए सूचीबद्ध किया है।
recognition of medical colleges: बता दें कि नेशनल मेडिकल कमीशन (NMC) देश की चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा पेशेवरों के लिए नियामक संस्था है। एक टीवी चेनल की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले ही 40 मेडिकल कॉलेज अपनी मान्यता खो चुके हैं।
recognition of medical colleges:
एनएमसी के रडार पर आए मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट तैयार हुई है। इसमें गुजरात, असम, पुडुचेरी, तमिलनाडु, पंजाब, आंध्र प्रदेश, त्रिपुरा और पश्चिम बंगाल के कॉलेज शामिल हैं।
आयोग के अंडरग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन बोर्ड की ओर से एक महीने से अधिक समय तक निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई तरह की कमियां सामने आईं, जिसमें सीसीटीवी कैमरों, आधार से जुड़ी बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रक्रिया और फैकल्टी रोल में खामियां मिलीं।
0.recognition of medical colleges: इन मानदंडों का नहीं हो रहा था पालन
सूत्रों ने कहा कि मेडिकल कॉलेज चलाने के लिए कॉलेज कैमरे लगाने और तय मानदंडों का पालन नहीं कर रहे थे। कई जगहों पर बायोमेट्रिक फैसिलिटी ठीक से काम नहीं कर रही थी। इंस्पेक्शन के दौरान फैकल्टी में भी कई पद खाली पाए गए।
recognition of medical colleges: सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के पास अपील करने का विकल्प रहेगा। इसे लेकर एनएमसी में 30 दिनों के भीतर पहली अपील की जा सकती है। अगर यहां से अपील खारिज होती है तो केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से संपर्क करना पड़ेगा।