Recruitment Test : SI-सूबेदार-प्लाटून कमांडर के लिए 1378 सेलेक्ट अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी…इस दिन होगा इंटरव्यू

0
360

कोरबा। Recruitment Test : सूबेदार, उप निरीक्षक संवर्ग और प्लाटून कमाण्डर पद के लिए शारीरिक परीक्षा में पास हुए कुल 1378 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए चयनित किया गया है। जिसका इंटरव्यू 17 अगस्त से शुरू होगा। जो भी अभ्यर्थी सेलेक्ट हुए हैं, सभी की लिस्ट जारी की गई है।

बता दें कि, सूबेदार, उप निरीक्षक और प्लाटून कमाण्डर भर्ती 2021 के अंतर्गत मुख्य लिखित परीक्षा के बाद शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए पात्र पाए गए थे। सूबेदार, उप निरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा) औऱ प्लाटून कमाण्डर के पदों के लिए 4755 अभ्यर्थी, उप निरीक्षक (रेडियो / प्रश्नाधीन दस्तावेज / अंगुल चिन्ह ) के पदों के लिए 90 अभ्यर्थी और उप निरीक्षक (कम्प्यूटर ) पदों के लिए 30 अभ्यर्थियों की प्रकाशित सूची अनुसार अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 18-07-2023 से 22-07-2023 एवं 24-07-2023 से 30-07-2023 तक स्वामी विवेकानंद स्टेडियम, लक्ष्मीनारायण मंदिर के पीछे, परशुराम चौक कोटा रायपुर में आयोजित किए जाने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया।

छत्तीसगढ़ पुलिस कार्यपालिक ( अराजपत्रित) सेवा भर्ती नियम, 2021 के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा के अंतर्गत लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़ एवं 1500 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसके प्रत्येक इवेंट में 60 अंक निर्धारित हैं. इस प्रकार कुल 300 अंकों की शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें भर्ती नियम के अनुसार कुल प्राप्तांकों के 30 प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए पात्र किया गया। सभी इवेंट में अभ्यर्थियों को उनके व्दारा प्राप्त अंकों की जानकारी एवं कुल प्राप्तांक के आधार पर साक्षात्कार के लिए पात्र-अपात्र होने की जानकारी ग्राउण्ड पर ही दे दी गई।

शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 4390 अभ्यर्थी उपस्थित हुए। इन अभ्यर्थियों में से कुल 1378 अभ्यर्थी (पुरूष -1136 महिला-242) साक्षात्कार के लिए पात्र पाए गए और 3012 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए। शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर, साक्षात्कार के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची रोल नंबर के बढ़ते क्रम में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in पर प्रदर्शित की गई है। साक्षात्कार के लिए पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 17.08.2023 से रायपुर में आयोजित किया जाएगा। साक्षात्कार के लिये प्रवेश-पत्र दिनांक 10.08. 2023 के बाद पुलिस मुख्यालय की वेबसाइट www.cgpolice.gov.in से डाउनलोड किए जा सकेंगे। साक्षात्कार में उपस्थित होने के लिए दिनांक, समय और स्थान एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रवेश-पत्र पर दी जाएगी।

PDF डाउनलोड कर देखें पूरी लिस्ट

pdf-all-qualifed-data-1-1