The Duniyadari: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एक लड़का सोशल मीडिया के लिए नहर के किनारे रील बना रहा था. इसी दौरान उसका पैर फिसला और वह नहर में गिर गया. उसे बचाने के प्रयास में उसका दोस्त नहर में कूदा और डूब गया.
हादसे में दोनों लडकों की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है. हादसे के बाद इलाके में मातम पसरा हुआ है.
हादसा ऊना जिले के जोल क्षेत्र के सोहारी इलाके में मंगलवार शाम को हुआ. जानकारी के मुताबिक, चार लड़के नहर में नहाने के लिए गए थे. नहाने के बाद 16 वर्षीय सक्षम ठाकुर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के लिए रील बना रहा था.
तभी अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह फिसलकर नहर में गिर गया. सक्षम को डूबता हुआ देख 17 वर्षीय अद्विक परमार उसे बचाने के लिए आगे बढ़ा लेकिन वह भी पानी की तेज धार में बह गया. यह सब देखकर उनके साथ मौजूद अन्य दो लड़के घबरा गए और मौके से भाग गए.
गोताखोरों की मदद से निकाले शव
पुलिस के मुताबिक, सक्षम ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई. अद्विक परमार किसी तरह नहर से बाहर आया और पुलिस को सूचना दी. गंभीर हालत में परमार को पहले एक निजी अस्पताल और फिर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने सक्षम ठाकुर के शव को तलाशने के लिए गोताखोरों और ड्रोन की मदद ली. स्थानीय गोताखोरों की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बरामद कर लिया गया.
ऊना के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है. इस घटना से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है. परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.
परमार और सक्षम ठाकुर के परिवार वालों ने प्रशासन से इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि नहर के किनारे उचित बैरिकेडिंग और चेतावनी संकेत होते तो यह हादसा टल सकता था.