Reels की दुनिया का खतरनाक सच: स्टंटबाजी करते स्कॉर्पियो नहर में गिरी, दो नाबालिगों की जान गई

0
21

The Duniyadari: गुजरात के अहमदाबाद जिले के वासणा-सरखेज के पास फतेवाड़ी नहर के पास बीते बुधवार शाम भीषण हादसा हुआ. रील बनाने के लिए तीन नाबालिग एक स्कॉर्पियो कार लेकर पहुंचे और यू-टर्न लेते समय नहर में गिर गए.

सूचना मिलने पर असलाली, प्रहलादनगर और जमालपुर की फायर ब्रिगेड की टीम के 30 सदस्य तीनों युवकों की तलाश में जुट गए. वासणा बैराज से नहर में आने वाले पानी को रोक दिया गया. काफी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने स्कॉर्पियो कार को बाहर निकाला.

घंटों की तलाश के बाद यक्ष भनकोडिया और यश सोलंकी नामक नाबालिग लड़कों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि कृष दवे की तलाश अभी भी जारी है. हालांकि, यह पता चला है कि मृतकों में से कोई भी कार चलाना नहीं जानता था. घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल छा गया.

हमने कार किराए पर नहीं दी- कार मालिक

फतेहवाड़ी नहर में रील बनाते समय स्कॉर्पियो में डूबे नाबालिग दोस्तों के मामले में कार मालिक का बयान सामने आया है. स्कॉर्पियो कार के मालिक सौरभ गुप्ता ने बयान देते हुए कहा कि उन्होंने कार किराए पर नहीं दी थी.

उनका दोस्त मौलिक कार ले गया था. बाद में पता चला कि मौलिक कार लेकर घूमने गया था. इसके बाद मौलिक ने कार अपने दोस्त रुद्र को फोटो खींचने के लिए दे दी, लेकिन यह बात सामने आई है कि रुद्र के दोस्तों ने उससे कार भी छीन ली थी, क्योंकि उसके पास लाइसेंस नहीं था.

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, कार में चार नाबालिग सवार थे, जिनमें से एक को बचा लिया गया, जबकि कृष, यश और यक्ष नाम के तीन नाबालिगों की मौत हो गई. पता चला है कि 11वीं में पढ़ने वाले इन नाबालिगों ने रील बनाने के लिए कार किराए पर ली थी, लेकिन कार मालिक ने इस बात से इनकार किया है. यह घटना उस समय घटी, जब वे कार लेकर रील बनाने जा रहे थे.

दावा किया जा रहा है कि यश भनकोडिया वासणा बैराज से कुछ ही दूरी पर कार चला रहा था. बाद में उसने कार यश सोलंकी को चलाने के लिए दे दी. कृष दवे भी कार में बैठा हुआ था. तीनों दोस्त यू-टर्न लेकर कार वापस ला रहे थे, लेकिन किसी कारणवश कार मुड़ी नहीं और सीधे नहर में जा गिरी.