Rescue from JCB : भालू अपने शावक के साथ घुसा ग्रामीण के घर…जेसीबी से किया रेस्क्यू…लंबे समय से मचा रहा था उत्पात

0
157

कटघोरा। Rescue from JCB : कटघोरा वन मंडल में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है, पिछले लंबे समय से एक मादा भालू कटघोरा वन मंडल के केदई रेंज में जमकर उत्पात मचा रहा था। जिससे ग्रामीण परेशान थे। रविवार की सुबह मादा भालू अपने शावक के साथ ग्राम गुलरिया में ग्रामीण के घर घुस गया और जोर-जोर से आवाज करने लगा।

पिंजरे में बंदकर भेजा जाएगा कानन पेंडारी

कटघोरा वन मंडल (Rescue from JCB) में बड़े पैमाने पर वन्य प्राणियों का बसेरा है, पिछले लंबे समय से एक मादा भालू कटघोरा वन मंडल के केदई रेंज में जमकर उत्पात मचा रहा था। जिससे ग्रामीण परेशान थे। रविवार की सुबह मादा भालू अपने शावक के साथ ग्राम गुलरिया में ग्रामीण के घर घुस गया और जोर-जोर से आवाज करने लगा। आवाज सुनकर जब ग्रामीणों की नजर भालू और उसके शावक पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए और वे तत्काल अपने घर से बाहर भागे।

उन्होंने दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया। तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को दी गई। वन विभाग के अफसर सूचना पाते ही घटनास्थल पहुंचे और भालू को रेस्क्यू करने की दिशा पर प्रयास शुरू किया। लेकिन सुबह से देर शाम हो गई, घंटों मशक्कत के बाद भी भालू अंदर से नही निकले तो जेसीबी की मदद ली गई। तब जाकर भालू का रेस्क्यू किया जा सका और भालू को पिंजरे में कैद किया गया। जहां भालू और उसके शावक को इलाज के बाद सुरक्षित बिलासपुर स्थित कानन पेंडारी छोड़ा (Rescue from JCB) जाएगा।