Restaurant Explosion: Tragic accident, massive explosion due to gas leak in restaurant, fire and smoke spread everywhere, 31 killed
Restaurant Explosion

दिल्ली। Restaurant Explosion : चीन में एक दुखद हादसा देखने को मिला है। एक रेस्तरां में हुए धमाके से 31 लोगों की मौत हो गई। चीन के अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि उत्तर-पश्चिमी चीन के एक बारबेक्यू रेस्तरां में एक गैस विस्फोट के कारण यह हादसा हुआ। इस धमाके में 7 लोग घायल हो गए। विस्फोट निंग्ज़िया हुई स्वायत्त क्षेत्र की राजधानी यिनचुआन के भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार की शाम 8.40 बजे हुआ।

रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घटना के तुरंत बाद अधिकारियों ने खोज और बचाव अभियान की शुरुआत की जो गुरुवार की सुबह खत्म हुआ। चीन के आपातकालीन प्रबंधन मंत्रालय ने खोज और बचाव प्रयासों के पूरा होने की पुष्टि की है। इसके साथ ही विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हालांकि चीन में इस तरह की औद्योगिक दुर्घटनाएं सामान्य हैं। इसके पीछे की वजह अपर्याप्त मॉनिटरिंग, भ्रष्टाचार और कंपनियों की ओर से लागत में कटौती कर पर्याप्त सुरक्षा उपाय न देना है।

तेज आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद इलाके में एक गहरा काला घना धुआं फैल गया

न्यूज एजेंसी के मुताबिक विस्फोट के कारण रेस्तरां को बुरी तरह नुकसान हुआ है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उन्होंने एक तेज आवाज सुनी और इसके तुरंत बाद इलाके में एक गहरा काला घना धुआं फैल गया। इसके साथ ही आसपास रसोई गैस की गंध फैल गई। चेन नाम के एक प्रत्यक्षदर्शी ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि जब विस्फोट हुआ तब वह 50 मीटर की दूरी पर थी। उसने दो वेटरों को बिल्डिंग से बाहर निकलते हुए देखा। इनमें से एक तुरंत जमीन पर गिर गया।

  • RO12618-2