Revanth Reddy will be Telangana CM: तेलंगाना में रेवंत रेड्डी होंगे मुख्यमंत्री, 7 दिसंबर को होगा शपथ ग्रहण समारोह

0
184

नई दिल्ली। Revanth Reddy will be Telangana CM: कांग्रेस के रेवंत रेड्डी Revanth Reddy को मंगलवार शाम औपचारिक रूप से विधायक दल का प्रमुख चुना गया, जिससे उनके तेलंगाना के अगले Telangana CM मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि शपथ समारोह गुरुवार को होगा।

 

 

 

Revanth Reddy will be Telangana CM: इस घोषणा ने रविवार को वोटों की गिनती के बाद पार्टी को विजेता घोषित किए जाने के बाद से पैदा हुई अनिश्चितता और अटकलों पर विराम लगा दिया। हालांकि उत्तम कुमार रेड्डी और भट्टी विक्रमार्क ने भी सीएम के पद पर अपनी दावेदारी पेश की थी।

 

 

 

Revanth Reddy will be Telangana CM: बता दें कि तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिला है। कर्नाटक के बाद तेलंगाना दक्षिण का दूसरा राज्य है, जहां कांग्रेस की खुद की सरकार बनती दिख रही है। तेलंगाना में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी को शुरुआत से ही सीएम रेस में सबसे आगे माना जा रहा था।

 

 

 

Revanth Reddy will be Telangana CM: बता दें कि रेवंत रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस का चेहरा बने रहे। वे प्रचार के दौरान हमेशा राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ नजर आए। तेलंगाना में जीत का सबसे ज्यादा श्रेय भी रेवंत रेड्डी को मिल रहा है. यही वजह है कि सीएम पद के लिए उनका नाम सबसे आगे रहा। रेवंत रेड्डी तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं। रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस के उन तीन लोकसभा सांसदों में शामिल हैं, जिन्होंने 2019 में जीत हासिल की थी।