Revenue Minister : जयसिंह अग्रवाल हेलीकॉप्टर से अचानक पहुंचे कोरबा

608
कोरबा। Revenue Minister : प्रदेश के राजस्व मंत्री एवं कोरबा विधायक जयसिंह अग्रवाल रायपुर से आवश्यक पारिवारिक एवं सामाजिक कार्यक्रम में शामिल होने हेलीकॉप्टर से अचानक कोरबा पहुंचे। कुछ घण्टे तक कार्यक्रम संपन्न कराने के बाद वे पुनः हेलीकॉप्टर से लगभग 04ः15 बजे रायपुर के लिए रवाना हो गये।
एसईसीएल हेलीपेड में रायपुर रवाना होने के दौरान कई कांग्रेस नेता वहॉ उपस्थित थे। इनमें से पूर्व पार्षद एवं निगम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष मुकेश राठौर एवं पार्षद सुखसागर निर्मलकर को भी अपने साथ हेलीकॉप्टर (Revenue Minister) में बैठाकर उड़ गये।