बिलासपुर में दिन दहाड़े उठाईगिरी : आभूषणों से भरा बैग ले उड़े लुटेरे, जांच में जुटी पुलिस

0
64

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में बदमाशों के इस कदर बुलंद हैं कि, वे दिन दहाड़े उठाईगिरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। सराफा कारोबारी के दुकान के सामने से आभूषण से भरा बैग पार हो गया। बाइक सवार लुटेरों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, सरकण्डा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सर्राफा कारोबारी की दुकान के सामने से लाखों के आभूषण से भरा बैग पार हो गया। दिनदहाड़े हुई उठाईगिरी की वारदात से सराफा व्यापारियों में दहशत फ़ैल गई है। वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है। घटना के बाद शहर भर के थानों के सीमा क्षेत्रो में नाकेबंदी कर दी गई है। साथ ही चेकिंग प्वाइंट में पुलिस के राजपत्रित अधिकारी तैनात किए गए हैं।