RTI एक्टिविस्ट के महिंद्रा थार में बदमाशों ने लगाई आग… पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश, देंखें VIDEO

689

कोरबा। उर्जाधानी के ऊर्जावान आरटीआई कार्यकर्ता के महिंद्रा थार में बदमाशों ने रात के अंधेरे में आग लगा दी है। आग इतनी भयावह थी कि थार धूं धूं कर सामने जलती रही लेकिन आग नहीं बुझ सकी। मामले में पुलिस अब अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही हैं।

बता दें कि शहर में बदमाशों के हौसले बढ़ते जा रहे है। बुधवार की बीती रात को आरटीआई कार्यकर्ता मनीष राठौर खरमोरा स्थित अपने घर के बाहर गाड़ी खड़ी कर सोया था। तभी बाहर निकलने पर देखा कि एका एक बाहर खड़ी थार में आग की लपटें उठने लगी। मनीष कुछ समझ पाता कि घर मे आग को बुझाओ की चीख पुकार मचने लगी। आग इतनी भयावह थी कि चाह कर घर वाले आग पर काबू नही पा सके, और अपने सपने की कार को आंखों ले सामने जलते देखते रहें। हालांकि मनीष ने अपनी सूझबूझ से फायर ब्रिगेड और 112 कि टीम को सूचना दी लेकिन उनके आते तक थार कबाड़ में तब्दील हो चुका था। बहरहाल मामले के बाद शहर में कानून ब्यस्था को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है। हालांकि मनीष के वाहन पर आग लगाने वाले आरोपियों तलाश पुलिस कर रही हैं।

 

 

देंखें विडियो…