Sarguja Teacher Suspended : JD ने शिक्षक को किया सस्पेंड, शराब पीकर स्कूल आने की शिकायत पाया गया सही

241
जशपुर। Sarguja Teacher Suspended : संयुक्त संचालक सरगुजा ने एक शिक्षक को सस्पेंड कर दिया है। आरोप है कि शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पत्थलगांव के शिक्षक गुलशन प्रसाद पैकरा शराब पीकर स्कूल आते थे और फिर अटेंडेंस रजिस्टर में हस्ताक्षर कर स्कूल से गायब हो जाते थे। 23 दिसंबर को ऐसी ही शिकायत मिली थी, जिसके तहत शिक्षक गुलशन प्रसाद पैकरा शराब पीकर स्कूल पहुंचा और फिर उपस्थिति पंजी में हस्ताक्षर कर गायब हो गया। इस मामले की शिकायत विभागीय अधिकारियों को हुई, जिसके बाद मामले की जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने के बाद शिक्षक एलबी को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। निलंबन अवधि में शिक्षक को पत्थलगांव बीईओ कार्यालय अटैच किया (Sarguja Teacher Suspended) गया है।