SBI ने बढ़ाईं ब्‍याज दरें, होम-ऑटो लोन की चुकानी होगी ज्‍यादा EMI

0
156

नई दिल्ली। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है। बैंक ने अलग-अलग अवधि के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट यानी एमसीएलआर (MCLR) में 15 बेसिस प्वाइंट यानी 0.15 फीसदी की बढ़ोतरी की है। अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा। बैंक की नई दरें 15 नवंबर, 2022 से लागू हो गई हैं।

बढ़ जाएगी आपकी ईएमआई

एमसीएलआर में बढ़ोतरी के साथ टर्म लोन पर ईएमआई बढ़ने की उम्मीद है। ज्यादातर कंज्यूमर लोन एक साल के मार्जिनल कॉस्ट बेस्ड लेंडिंग रेट के आधार पर होती है। ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी से पर्सनल लोन, ऑटो और होम लोन महंगे हो सकते हैं।

एसबीआई की वेबसाइट के अनुसार, बैंक ने एक साल की एमसीएलआर को 0.10 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी कर दिया है. अभी तक यह 7.95 फीसदी थी। 2 साल और 3 साल की एमसीएलआर को भी 0.10 फीसदी बढ़ाकर क्रमश: 8.25 फीसदी और 8.35 फीसदी किया गया है।

एक माह और तीन महीने की एमसीएलआर को 0.15 फीसदी बढ़ाकर 7.75 फीसदी कर दिया गया है वहीुं 6 माह की एमसीएलआर 0.15 फीसदी बढ़ाकर 8.05 फीसदी और एक दिन की 0.10 फीसदी बढ़ाकर 7.60 फीसदी की गई है।