KORBA: पिकनिक स्पॉट सतरेंगा जा रहे लोगो की स्कार्पियो पलटी.. 6 घायल, जिनमें 3 गंभीर…

0
430

कोरबा।छत्तीसगढ़ के कोरबा में गुरुवार की देर शाम लगभग 5:30 बजे पिकनिक मनाने के लिए पर्यटन स्थल सतरेंगा जा रहे युवकों की स्कॉर्पियो कार क्रमांक सी जी 04 एच एन 3389 माखुरपानी गांव के पास नदी के पुल से नीचे गिर गई। हादसे में स्कॉर्पियो में सवार 6 युवक घायल हो गए, इनमें से 3 युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी लोगों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा में भर्ती कराया गया है।

बालको नगर के प्रभारी थानेदार सुखलाल सिदार ने बताया कि स्कॉर्पियो में सवार सभी युवक पड़ोसी जिला जांजगीर चांपा के जांजगीर थाना अंतर्गत खोखसा गांव के निवासी हैं। दुर्घटना के तुरंत बाद गांव के लोगों और राहगीरों ने युवकों को वाहन से बाहर निकालने में सहायता करने के साथ ही बालको नगर पुलिस थाना में और डायल 112 पुलिस को दुर्घटना की सूचना दी। बालको नगर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई और डायल 112 के साथ थाना के स्टाफ में सभी युवकों को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल कोरबा पहुंचाया। घटना की सूचना युवकों के परिजनों को भी दी गई, जो कोरबा पहुंच गए हैं।