न्यूज डेस्क । मशहूर शिक्षक खान सर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. वीडियो में दावा किया गया है कि उत्तर प्रदेश में SDM ज्योति मौर्या वाले मामले के बाद से करीब 93 महिलाओं के पतियों ने उनकी पढ़ाई बंद करवा दी. ये सभी खान सर की कोचिंग से बिहार लोक सेवा आयोग यानी BPSC की तैयारी कर रही थीं.
वायरल वीडियो में खान सर कहते हैं,
” हमारे यहां से BPSC की तैयारी कर रही लगभग 93 महिलाओं के पति आए और उनको लेकर चले गए. हमने उनको समझाया कि ये गलत बात है, ऐसा नहीं होना चाहिए. ये बहुत गलत है. किसी की गलती की सज़ा किसी और को कैसे दे सकते हैं? हम लोग कितना समझाएंगे किसी को. वो अपनी पत्नियों को जबरदस्ती ले गए, हम कितना ही समझायेंगे. गलत बात है एडमिशन कटवा कर ले गए.”
खान सर ने आगे कहा कि किसी के फैमिली मैटर में हम कुछ नहीं कर सकते हैं. इतना गलत हुआ है कि क्या ही बताएं? उन्होंने कहा कि ज्योति मौर्या का डिसीजन ऐसा था, जिसने पूरे भारत को तबाह कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ वायरल वीडियो खान सर के क्लासरूम लाइव इंटरेक्शन प्रोग्राम का है. ये प्रोग्राम उनके मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होता है और कोर्स खरीदने वाले स्टूडेंट्स के पास ही इसका एक्सेस होता है.
https://twitter.com/rlyadav_in/status/1676978965276393473?t=JkHAB7DbmMTiRyC0qm2jWw&s=19
ज्योति मौर्या विवाद के बाद से लगी लड़ी
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश से SDM ज्योति मौर्या और उनके पति आलोक मौर्या के बीच विवाद की खबर सामने आई थी. इसके बाद बिहार के बक्सर के रहने वाले पिंटू कुमार सिंह ने अपनी पत्नी खुशबू की पढ़ाई छुड़वा दी थी. खुशबू प्रयागराज में रहकर BPSC की तैयारी कर रही थीं. उनके पति ने SDM ज्योति मौर्या केस का हवाला देते हुए उन्हें प्रयागराज से वापस बक्सर बुलाने की बात कही थी. इसके बाद खुद की पढ़ाई के लिए खुशबू ने थाने में गुहार लगाई और पुलिस से आग्रह किया था कि ‘मेरे पति को मेरी पढ़ाई के लिए राजी कराएं, मैं ज्योति मौर्या नहीं बनूंगी.’