SDM ने मुआवजा वितरण के लिए नियुक्त किया नोडल अधिकारी.. NH के लिए अधिग्रहित किसानों के लिए लगेगा शिविर…

479

कोरबा। एसडीएम ने राष्ट्रीय राजमार्ग के लिए अधिग्रहित जमीनों के मुआवजा वितरण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए है। नियुक्त नोडल ऑफिसर निर्धारित तिथि को शिविर लगाकर मुआवजा भुगतान करने का निर्देश जारी किया है।

बता दें कि कलेक्टर संजीव कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आज समय सीमा की बैठक लेकर लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने जलसंसाधन, लोक निर्माण विभाग अंतर्गत भू-अर्जन के प्रकरणों में लंबित मुआवजा पर समीक्षा करते हुए कहा कि मुआवजा वितरण की स्थिति ठीक नहीं है, भूमि अधिग्रहण के पश्चात मुआवजा क्यों नहीं बांटा गया है और जब पैसा है तो समय पर बंट जाना चाहिए ।उन्होंने जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी के ईई और एसडीएम सहित संबंधित अधिकारियों को समन्वय बनाकर मुआवजा वितरण के कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम कोरबा ने मुआवजा वितरण के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की है।