The Duniyadari : दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में शुक्रवार को एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां सुकमा में पदस्थ उप पुलिस अधीक्षक (SDOP) तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला किया गया। यह वारदात जिला न्यायालय से कुछ दूरी पर स्थित एक टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एसडीओपी तोमेश वर्मा एक विचाराधीन मामले की सुनवाई के सिलसिले में दंतेवाड़ा पहुंचे थे। इसी दौरान एक पुराने विवाद को लेकर दुर्ग जिले से आए एक युवक और युवती ने उनसे मिलने की बात कही। बातचीत के दौरान कहासुनी इतनी बढ़ गई कि युवक ने अचानक अपने पास रखे चाकू से एसडीओपी पर हमला कर दिया।
घटना में घायल एसडीओपी को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है।
मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस सक्रिय हुई और कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस उनसे घटना के कारणों और पृष्ठभूमि को लेकर पूछताछ कर रही है। पूरे मामले की जांच जारी है।














