SECL प्रबंधन नही बचा पा रही अपनी जमीन, लगा रहा प्रशासन से गुहार… बेजा कब्जा खाली कराने पहुंची टीम को देख मचा बवाल…

0
324

कोरबा। एसईसीएल अपने जमीन बचाने को संभालने में नाकामयाब हो रहा है। यही वजह है हेलीपेड के पास खाली पड़ी जमीन पर बेजा कब्जा करने की होड़ लग गई है। बेजाकब्जा होते देख एसईसीएल प्रबंधन ने प्रशासन से जमीन बचाने की गुहार लगाई है। बेजा कब्जा हटाने पंहुंचे प्रशसान की टीम को देखते हुए बवाल मच गया है।

बता दें कि जो जमीन सरकारी है वो हमारी है तर्ज पर हो रहे मुड़ापार के समीप एसईसीएल की जमीन पर हो रहे बेजाकब्जा की शिकायत पर कब्जा हटाने पंहुचे प्रशासन के टीम के साथ जमकर कब्जाधारियों ने जमकर बहसबाजी करते हुए कब्जा हटाने का विरोध कर रहे है। स्पॉट पर स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।बेजा कब्जा धारी कर रहे हैं भारी विरोध स्थिति तनावपूर्ण