SECL भूविस्थापितो का अनोखा आंदोलन… रोजगार की मांग को CGM कार्यालय के सामने कपड़े उतारकर कर रहे रोजगार की मांग…

0
374

कोरबा। एसईसीएल खदान में नौकरी और मुआवजे की मांग को लेकर भुविस्थापितो ने नए साल को अनोखा आंदोलन शुरू कर दिया है। सीजीएम कार्यालय के सामने कपड़ा उतार कर रोजगार की मांग कर रहे है।
बता दें कि एसईसीएल के भुविस्थापितो की मांग को लगातर अनदेखी कर रहे प्रबंधन अब बैकफुट पर आ गई है। रोजगार की मांग कर रहे भुविस्थापित अब आर पार की लड़ाई के मूड में दिख रहे है। यही वजह की साल के शुरुवात में ही एसईसीएल कुसमुंडा के मुख्य द्वार पर भूविस्थापितो ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन कर रहे है। भुविस्थापितो की बड़ी संख्या में एकत्रित होकर भू विस्थापित रोजगार की मांग कर रहे हैं।