SECL: Kuldeepa Shyam said- appointment given in project affected Korba
SECL
कोरबा। SECL : एसईसीएल कोरबा क्षेत्र में आज सरायपाली गाँव के समीप की रहवासी सुश्री कुलदीपा श्याम को परियोजना प्रभावित प्रकरण अंतर्गत रोजगार का नियुक्ति पत्र प्रदान किए गया। महाप्रबंधक, बी. एन. सिंह ने अपने हाथों से नौकरी का आदेश प्रदान करते हुए उन्हें एसईसीएल परिवार में शामिल किया।
अपने परिजनों के साथ उपस्थित कुलदीपा ने भावुक शब्दों में अपनी ख़ुशी व्यक्त करते हुए कहा कि एसईसीएल परिवार से जुड़कर उन्हें बहुत ख़ुशी हो रही है। उन्होंने कहा कि होली के पर्व पर यह सुखद समाचार हम सबके जीवन के लिए यादगार अवसर बन गया है। मौक़े पर एस. के. पी. शिंदे, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक, कोरबा, अंकिता चौहान, उप–प्रबंधक( का/मा.सं.), भी उपस्थित रहे|