Kamal Nath के बंगले की सुरक्षा बढ़ी..BJP में शामिल होने की अटकलें…

0
151

नई दिल्ली। बिहार, महाराष्ट्र और झारखंड में तेजी से बदलते समीकरण के बीच अब गांधी परिवार के तीन पीढ़ी के करीब मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ के साथ कई कांग्रेस विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लग रही है।

इस वक्त कमलनाथ दिल्ली में मौजूद है। इस बीच दिल्ली से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली स्थित बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहीं दिल्ली में बीजेपी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज से शुरू हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित बीजेपी के सभी नेता दिल्ली में मौजूद हैं।