Sex Racket In Prayagraj: Prostitution was going on in a rented room under the guise of NGO, five arrested including operator
Sex Racket In Prayagraj

उत्तर प्रदेश। Sex Racket In Prayagraj : किराए के एक मकान में एनजीओ की आड़ में देह व्यापार चल रहा था। पुलिस ने सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। संचालिका समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने वहां से नाबालिग को भी छुड़ाया है।

पूरा मामला प्रयागराज के कैंट थाना क्षेत्र के राजापुर मुहल्ले का है। यहां एनजीओ की आड़ में काफी समय से सेक्स रैकट चलाया जा रहा था। पुलिस इस मामले में ब्लैकमेलिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। धूमनगंज के एसीपी वरुण कुमार से शुक्रवार की शाम किसी ने शिकायत की थी कि राजापुर में सेक्स रैकेट चल रहा है। वहां एक किशोरी से भी गलत काम कराया जा रहा है।

सूचना पर एसीपी ने तुरंत वहां छापा मारा। राजापुर में हनुमान मंदिर के पास किराये के एक कमरे में एनजीओ का बोर्ड लगा था, अंदर बेड लगे थे। पुलिस ने मौके से सेक्स रैकेट की संचालिका और एक दलाल के साथ दो ग्राहकों को भी पकड़ लिया. एक युवती को भी पकड़ा गया। एसीपी ने वहां मौजूद नाबालिग लड़की को उनके चंगुल से छुड़ाया। इसके बाद सभी थाने लाया गया। अधिकारी संचालिका समेत अन्य से पूछताछ में जुटे थे। नाबालिग के घर वालों को बुलाया गया।

  • RO12618-2