Sex racket in Raipur: रायपुर के आधा दर्जन स्पा सेंटर में घुसी पुलिस, संदिग्ध हालत में मिले लड़के-लड़कियां

0
500

रायपुर। Sex racket in Raipur: छत्त्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रविवार को अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने करीब 6 स्पा सेंटरों में एक साथ छापेमारी की है। इन सभी जगहों से पुलिस ने कुछ लड़के लड़कियों को हिरासत में लिया है। अब इनसे पूछताछ की जा रही है।

Sex racket in Raipur: पुलिस की छापेमारी कार्रवाई फिलहाल जारी है। अफसरों का कहना है कि कुछ समय पहले से इन सेंटरों के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। पुलिस को इनपुट मिला था कि स्पा सेंटर की आड़ में भीतर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा है।

Sex racket in Raipur: पुलिस को स्पा सेंटर के भीतर कुछ संदिग्ध चीजें भी मिली है। इस संबंध में स्पा सेंटर के संचालकों से जानकारी जुटाई जा रही है। एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट के साथ डीएसपी रैंक के अधिकारियों की टीम में कई सेंटरों में दबिश दी है।

Sex racket in Raipur: इन जगहों पर पड़ा छापा

छापामार कार्रवाई को लेकर एडिशनल एसपी अभिषेक माहेश्वरी ने कहा कि लगातार मिल रही शिकायतों की वजह से कार्रवाई की गई है। 2 दो स्पा सेंटर सिविल लाइन,2 तेलीबांधा, 1 मौदहापारा 1 आजाद चौक थाना इलाके का सेंटर है। पुलिस स्पा सेंटर की लड़कियों से पूछताछ के बाद अब आगे की कार्रवाई

करेगी।