शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- प्रधानमंत्री जैसा अच्छा नेता मिलना भगवान का आशीर्वाद

0
46

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शंकरा आय अस्पताल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर कांची कामकोटि पीठम जगद्गुरु श्री शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल भी मौजूद रहे. जगद्गुरु ने कहा कि हमारा देश काफी प्रगति कर रहा है और इस प्रगति के पीछे एक प्रमुख कारक मजबूत नेतृत्व है.

उन्होंने पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा कि इस तरह के अच्छे नेताओं का हमारे बीच होना भगवान का आशीर्वाद है और भगवान पीएम मोदी के जरिए कई बड़े काम करवा रहे हैं. जगद्गुरु ने एनडीए सरकार के शासन के लिए एक संक्षिप्त नाम दिया ‘नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन’. शासन का एक मॉडल जो नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण पर केंद्रित हैं.

‘पीएम मोदी आम जनता की चुनौतियों को समझते हैं’

शंकराचार्य ने कहा कि पीएम मोदी आम आदमी के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और इसलिए उन्हें खत्म करने की दिशा में काम करते हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नागरिकों के लिए करुणा के साथ काम करती है. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के संदर्भ में उन्होंने कोविड का उदाहरण दिया, जहां सरकार ने किसी भी नागरिक को भूखा नहीं सोने दिया और सभी को खाना खिलाया.

एनडीए सरकार को बताया आदर्श मॉडल

उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दुनिया भर में शासन के लिए एक आदर्श मॉडल है जिसका अन्य देश अनुकरण कर सकते हैं. बढ़ती स्थिति और उज्ज्वल भविष्य के साथ, भारत वैश्विक शांति को बढ़ावा देगा और भारत की समृद्धि वैश्विक समृद्धि में योगदान देगी. शंकराचार्य ने सोमनाथ और केदारनाथ में किए गए कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि देश के ढांचागत विकास के साथ-साथ सरकार सांस्कृतिक कायाकल्प पर भी ध्यान केंद्रित कर रही है.